शिवपुरी। पुलिस विभाग द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में 39 पुलिसकर्मियो की निलंबन की ऐतिहासिक कार्रवाई में एक नया मोड़ आ गया है। रात को हुए सभी पुलिसकर्मी सुबह बहाल कर दिए गए।
हालांकि इसके पीछे फोर्स की कमी देखने को सामने आई है। वही इस कार्रवाई के पीछे निलंबित हुए पुलिसकर्मियो का कहना है कि उन्हे चुनाव के बाद सही समय पर वाहन उपलब्ध नही हो पाए जिससे वे पदस्थापना स्थल पर देर से पहुंचे।
वही एसपी एमएल छारी के मुताबिक सभी पुलिसकर्मी मतदान के बाद अपने-अपने घर ग्वालियर व गुना तो पहुंच गए लेकिन पदस्थापना स्थल तक आने में वाहन आड़े आ रहे थे।
पुलिस की यह कार्रवाई लोगो में चर्चा का विषय बनकर रह गई है। लोगो की मानें तो उनका कहना है कि अगर उक्त निलंबित हुए पुलिसकर्मियो ने अनुशासनहीनता की है तो फिर रात को निलंबित करने के बाद अगले दिन सुबह तुरंत बहाल कर उसी स्थान पर पुलिसकर्मियो को रखा गया है। न मामले की कोई जांच हुई और न किसी पर दोष सिद्ध हुआ ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई लोगो को समझ से परेे दिखी।