शिवपुरी। फिजीकल पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित सांइस कॉलेज में पढऩे वाली तीन छात्राओं के हजारों रूपए कीमत के तीन मोबाइल चोरी हो गए। घटना के बाद पीडि़त छात्राएं सीधे फिजीकल पुलिस चौकी पहुंची जहां पुलिस ने चोरी गए मोबाइल के बिल लाने की बात बोलकर एक लिखित में आवेदन लेकर मामले को चलता कर दिया।
जबकि सांइस कॉलेज से वाहनो में रखे छात्राओं के मोबाइल चोरी होने की यह पहली घटना नही है बल्कि इससे पूर्व भी कई बार ऐसी वारदातें हो चुकी है। स्थिति यह है कि कॉलेज में वाहनो की सुरक्षा के लिए प्रबंधन ने एक कर्मचारी को भी नियुक्त किया है लेकिन इसके बाद भी वाहनो में से मोबाइल चोरी हो जाते है यह एक सोचनीय प्रश्न है।
सूत्रों की मानें तो कॉलेज प्रबंधन से ही कोई व्यक्ति चोर से मिला हुआ है जिसके चलते यह मोबाइल चोरी की घटनाए होना आम हो गई है वही कुछ दिन पूर्व तो वाहनो से पेट्रोल चोरी होना भी आम बात थी। दूसरी और पुलिस की उदासीनता के चलते मोबाइल चोरो का आंतक बढ़ गया है और वे एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।