पाइरेट सीडी बेचते दो दुकानदार दबोचे

शिवपुरी। भोपाल से आए एक निजी कपंनी के कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो दुकानदारों को अवैध डाउनलोडिंग व नकली सीडी बेचते हुए गिर तार किया है।

पुलिस ने इन दोनो दुकानदारों के कब्जे से क प्यूटर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनो आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की गैर जमानती धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि भोपाल से आए एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई कि पुराने बस स्टैण्ड के पास दो दुकानदार अवैध रूप से सीडी व पेन ड्राइव में डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है।

जिसके बाद टीआई जादौन ने मौके पर एसआई एसबी शर्मा, एएसआई गंभीर सिंह कुशवाह, पीएसआई डॉ जयसिंह यादव, सोनम रघुवंशी, आरक्षक रामकुमार तोमर सहित अन्य को मौके पर भेजा तो पुलिस टीम ने पुराने बस स्टैण्ड के पास से खुशी मोबाइल रिपेयरिंग के संचालक मनीष (22)पुत्र रमेश चौरसिया निवासी इंद्रा कॉलोनी तथा अंसारी मोबाइल शॉप के संचालक आविद(24) पुत्र मोह मद मुफीर खान निवासी इमामबाड़ा पुरानी शिवपुरी को गिर तार कर इन दोनो के कब्जो से एक-एक क प्यूटर सहित उसके साथ का पूरा सामान व अवैध सीडी व पेन डा्रइव जप्त करने की कार्रवाई की है।

पुलिस ने इस मामले में कंपनी के फील्ड ऑफीसर जगमोहन पुत्र चक्रेश गौड़ की शिकायत पर मनीष तथा युसूफ पुत्र इब्राहीम की शिकायत पर आविद के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!