शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने गुरूवार को रामनगर पंचायत में हुए मतदान के दौरान फर्जी मत डालते हुए एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीते रोज रामनगर पंचायत में मतदान के दौरान सविता पत्नी राममिलन एक दूसरी महिला के नाम पर मत डालने केन्द्र पर पहुंची तो विपक्ष के प्रत्याशी ने सविता को फर्जी मत डालते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने इस मामले में सविता को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।