राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष बने राहुल रावत

शिवपुरी। शहर के नबाब साहब रोड़ निवाीस युवा नेतृत्व राहुल रावत को राष्ट्रीय हिन्दू सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त आदित्य कृष्णगिरि, राष्ट्रीय महामंत्री जयवीर सिंह आर्य व प्रदेशाध्यक्ष मप्र गिरराज यादव द्वारा की गई है। जिसमें आशा व्यक्त की है कि राहुल हिन्दू सेना संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगें और संपूर्ण जिले में कार्यकारिणी गठित कर संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाएंगे।

अपने इस मनोनयन पर राहुल रावत ने राष्ट्रीय हिन्दू सेना संगठन के प्रति आभार जताया है और विश्वास दिलाया है कि वह इस महत्वपूर्ण दायित्व को पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करेंगे जिसमें समय-समय पर संगठन के दिशा निर्देशों का पालन होगा व उचित मार्गदर्शन लिया जाएगा। राहुल के राष्ट्रीय हिन्दू सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्हें उनके मित्रगण, सहपाठी, परिजन, व नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रदीप तोमर (मोन्टू), यश पाराशर, विकास लक्षाकार, प्रदीप रावत, संदीप तोमर, कमल रावत, मयंक पाठक, आदिल शीबानी, साकिर अली, प्रताप गुर्जर, आकाश शर्मा कूढ़ा आदि शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!