पत्रकार रशीद खान की मॉं का निधन

शिवपुरी। शहर के युवा पत्रकार रशीद खान(गुड्डू)की मॉं एफ.बी.खान का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। स्व.एफबी खान बीते लंबे समय से बीमारी चल रही थी। उन्होंने अपने घर में अपने परिजनों के बीच अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मुस्लिम समाज भी स्तब्ध है क्योंकि वह मुस्लिम समाज में एक प्रतिष्ठित महिला के रूप में पहचानी जाती थी।

लोक निर्माण विभाग में सेवा कार्याे के चलते उन्होंने एक अमिट पहचान शिवपुरी में बनाई थी जिसमें इसी विभाग में उनके पति भी कार्यरत रहे थे सेवानिवृत्ति के बाद दोनों पति-पत्नि अपने घर-परिवार में हंसी खुशी थे इसी दौरान स्व.एफ.बी.खान बीमारी से ग्रसित हो गई और वह इसी बीमारी में इस दुनिया को अलविदा कह गई। मुस्लिम रीति रिवाज अनुसार उनको दफनाया गया। स्व.एफबीखान अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके इस निधन पर शहर के पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, पुलिस प्रशासन व मुस्लिम समाज ने गहन शोक व्यक्त किया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!