शिवपुरी। सुरवाया थाना अंतर्गत अमोला घाटी पर मंगलवार की शाम संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं परिजनो ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक नरवर क्षेत्र के ग्राम झुझाई निवासी धनीराम (30) पुत्र बुद्दूराम वंशकार डंपर पर क्लीनर है और उसकी लाश बीते रोज अमोला घाटी के निकट केले के पत्ते में छिपी हुई मिली है।
लाश की हालत देख परिजनों ने मौके से फरार डंपर चालक पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर मामला विवेचना में ले लिया है।
संतरा निर्विरोध बनी सरपंच
शिवपुरी। जनपद पंचायत शिवपुरी अंतर्गत ग्राम पंचायत करमाजकला से सरपंच पद पर केवल एक ही आवेदन होने के कारण संतरा जगदीश आदिवासी को निर्विरोध सरपंच घोषित किया है।
इस संबंध में रिटर्निग अधिकारी ने संतरा को सरपंच का प्रमाण पत्र भी दे दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणो व आनंद दीक्षित के समर्थंन के बाद गांव में निर्विरोध सरपंच बनने की स्थिति बनी है।