शिवपुरी। क्रिकेट के जुनून ने एक मासूम से उसकी जिंदगी छीन ली, परिवार में मातम है तो गांव के लोगो की आंखे भी नम है। संक्राति की सुबह शहर से सटे नौहरी कला में यह दर्दनाक हादसा उस समय घटा जब महज १० साल का नीलेश पुत्र अमरसिंह कुशवाह अपने तीन अन्य साथियो के साथ मकान की छत पर ही क्रिकेट खेल रहा था।
इसी दौरान बॉल जब हवा में उछली तो उसे लपकने के फेर में नीलेश छत से नीचे जमीन पर मौजूद पत्थरो पर जा गिरा और वही उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। सांसो की आंस में परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल भी लाए लेकिन यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में भी मातम पसरा है।