खनियाधाना। आज खानियाधाना कस्बे में पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर लगता है कि जैसे पुलिस ने चोरो को खानियाधाना में मकर संक्रांति ऑफर दिया है। कस्बे में चोरो द्वारा एक ही रात में पांच घरो के ताले चटका दिए है। एक चोरी से तो चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम थाने से 200 मीटर की दूरी पर ही काारित कर दी है।
चोर इस दौरान ५ घरो से कुल ५ लाख रूपए का माल चुराकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की पतारसी शुरू कर दी है। कस्बे के लोगो का कहना है कि पिछले एक माह मे एक के बाद एक दर्जन भर चोरी की वारदाते हो चुकी है जिसके कारण लोगो में चोरो के प्रति खौफ व्याप्त है।
चोरो ने पहली वारदात थाने से २०० मीटर दूरी पर स्थित शिक्षक सुनील पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के घर की। चोर यहां से ढ़ाई तौले का सोने का हार, २ अंगूठी सोने की, एक जोड़ी सोने की झूमकी, चांदी की पायले, चार चूड़ी सोने की, एक लाख रूपए नकद सहित अन्य माल चुराकर ले गए।
चोरी गए माल की कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है। दूसरी बारदात में चोरो ने शिक्षक के पड़ौसी नीरज शर्मा के घर में चोरी की, चोर यहां से २२०० रूपए नकद व सोने के जेवरात ले गए इसके बाद चोरो ने एक अन्य पड़ौसी इन्द्रभान सिंह यादव निवासी बदनपुर के घर चोरी की यहां से चोर सोने-चांदी के जेवरात, एक एलसीडी व नकदी मिलाकर ढ़ाई लाख रूपए का माल ले गए।
चौथी घटना में चोरो ने जनपद सदस्य का चुनाव लड़े बलवीर सिंह पुत्र रामसिंह यादव निवासी ग्राम छिराई के घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी २ हजार रूपए सहित ३० हजार का सामान ले गए। इसके बाद अंतिम वारदात में चोर थाने के पीछे रहने वाले बाबू सिंह यादव के घर में तो घूसे लेकिन वहां से कोई सामान चोरी करके नही ले जा पाए। पुलिस ने सभी मामलो में कायमी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।