शिवपुरी। कमीशनखोरी में डूबा नपा प्रशासन कर्मचारियों का वेतन देना ही भूल गया। जिसके चलते नपा के निर्धन कर्मचारी मकर संक्रांति का पर्व तक नहीं मना पाए।
वेतन न मिलनेे से आर्थिक परेशानी से गुजर रहे कर्मचारियों को इस बार संक्राति बिना वेतन के ही मनानी पड़ी। नियमित कर्मचारियो को भी वेतन 13 जनवरी को मिला है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के एकाउंट शाखा के कर्मचारियों ने वेतन संबंधी दस्तावेज व बिल समय पर तैयार नही किए जिसके कारण दैनिक कर्मचारियो को यह परेशानी भुगतनी पड़ रही है।
वेतन न मिलने से मायूस कर्मचारियो ने अपनी पीड़ा बताते हुए बताया कि नगर पालिका मे वैसे तो लाखो-करोड़ो के काम होते है और उनका समय से भुगतान भी होता है लेकिन जब उनकी वेतन की बात सामने आती है तो वह कभी भी समय पर नही आती।
इस बार इतनी देर से वेतन न मिलने के कारण पूरे परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी भी यह तय नही है कि आखिर वेतन कब मिलेगा।