शिव की धरा पर कल पडेंगें 34 जैन साधु-साध्वी के चरण

0
शिवपुरी। श्रमण संघ के भीष्म पितामह संत सुमति प्रकाश जी और वचनाचार्य उपाध्याय प्रवर डॉ. विशाल मुनि के नेतृत्व में पदविहार करते हुए 34 जैन साधु-साध्वी 22 जनवरी को शिवपुरी पधार रहे हैं।

साधु और साध्वियों का नगर प्रवेश 22 जनवरी को दोपहर बारह बजे होगा और कमलागंज में लक्ष्मीनिवास के पास स्थित डॉ. पारस जैन के निवास स्थान पर उनकी जैन धर्मांवलंबियों द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी। साधु और साध्वियों के प्रवचन 23 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ओसवाल गली स्थित पोषद भवन में होंगे। जिसका लाभ उठाने की जैन समाज ने अपील की है।

श्वेता बर स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कोचेटा और मंदिरमार्गी जैन समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली और पंजाब में चातुर्मास संपन्न कर साधु-साध्वियां मार्च में इंदौर में आयोजित संत स मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे हैं।

उसी क्रम में वह कल सतनवाड़ा से पदविहार कर शिवपुरी पहुंचेंगे। शिवपुरी आकर धर्मप्रेमियों को धर्म लाभ देने वाले साधु-साध्वी में संत सुमति प्रकाश, उपाध्याय प्रवर डॉ. विशाल मुनि के अलावा उप प्रवर्तक अभिषेक मुनि, मधुर गायक पुनीत मुनिजी, गुरू निहाल सुनू डॉ. पदम मुनि जी, प्रवचन प्रभावक उदितराम मुनि जी, स्वाध्याय रसिक भरत मुनि जी, ओजस्वी वक्ता तीर्थाेश्वर मुनि जी, उदीयमान संत बंशज मुनि जी, उप प्रवर्तनी महा साध्वी सुधा जी म.सा. आदि ठाणा छह, महा साध्वी डॉ. सुनीता जी महाराज आदि ठाणा तीन, महा साध्वी संजू जी महाराज आदि ठाणा तीन, कंठ कोकिला साध्वी श्रुति जी आदि ठाणा तीन, महा साध्वी समता जी महाराज आदि ठाणा तीन और महा साध्वी विशुद्धि जी महाराज सा. आदि ठाणा तीन शामिल हैं।

साधु-साध्वियों के शिवपुरी आगमन को लेकर जैन समाज में अपूर्व उत्साह है। जैन समाज ने साधु-साध्वियों के नगर प्रवेश पर धर्मावलंबियों से उपस्थित होकर उनकी भव्य अगवानी की अपील की है।


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!