प्राइवेट स्कूलों मेें गरीब बच्चों को फ्री एडमिशन: 10 जनवरी तक करें आवेदन

शिवपुरी। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए गैर अनुदान प्राप्त प्रायवेट विद्यालयों में 25 प्रतिशत प्रवेश बंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को दिए जाने हेतु आवेदन 10 जनवरी 2015 तक जमा किए जाएगे।

बंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चे प्रवेश हेत आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी एवं समस्त विकासखण्डों के जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालयों और सभी निजी विद्यालयों से प्राप्त कर सकते है।

जिला परियोजना समन्वयक सिरोमणी दुबे ने बताया कि बंचित समूह में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, विमुक्त जाति और वनग्राम पट्टाधारी के बच्चे लाभ ले सकेंगे। जबकि कमजोर वर्ग समूह में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चे प्रवेश ले सकेगें।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!