शिवपुरी। प्रजापति समाज के सभी समाज बन्धुओं की आवश्यक बैठक आगामी 04 जनवरी 2015 को दोप.12 बजे स्थानीय कु हारपुरा हनुमानजी मंदिर पर रखी गई है। इस बैठक में मु य रूप से राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगें। जिसमें प्रजापति महासभा के शिवनाथदिन सिंह प्रजापति व सुरेन्द्र कुमार प्रजापति अध्यक्ष नॉर्थ जोन विशेष रूप से मौजूद रहेंगें।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रजापति समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने बताया कि बैठक में मु य रूप से प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठेंगी जिस पर चर्चा उपरांत समाज एकजुटता का संदेश दिया जाएगा ताकि समस्त प्रजापति समाज एकत्रित होकर अपने अधिकार को पाने के लिए यह लड़ाई लड़े और प्रजापति समाज को अनुसूचति जाति में शामिल कराकर ही दम लें।
इस बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की जाएगी। इसलिए समस्त प्रजापति समाज के लोगों से आग्रह है कि 4 जनवरी रविवार को ग्वालियर में आयोजित प्रजापति समाज की बैठक में अधिक से अधिक सं या में शामिल होकर सामाजिक संगठन की भावना को बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।