दो स्टाप वेण्डर के लायसेंस निलंबित, तीन को मिला नोटिस

शिवपुरी। स्टांप की कालाबाजारी पर आज कलेक्टर शिवपुरी ने पांच स्टांप विक्रेताओ पर कार्यवाही कर दी है। इन में से दो स्ंटाप विक्रेताओ के लायसेंस निलंबित और तीन को कारण बतायो नोटिस जारी कर दिया है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत चुनाव लडऩे वाले उ मीदवारों को शपथ-पत्र एवं शपथ सार प्रस्तुत करने हेतु स्टॉपों की आवश्यकता पड़ रही है। कोषालय द्वारा स्टा प वेण्डरों को पर्याप्त स्टा प प्रदाय करने के पश्चात भी स्टा प प्रदाय करने में अनियमितता बरतने के आरोप में, उपभोक्ताओं की शिकायत पर एवं स्टा प वेण्डरों के विक्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्टा पों का स्टॉक नहीं रखे जाने तथा अनुबंध की शर्तों का उल्लघन करते पाए जाने पर कलेक्टर ऑफ स्टा प एवं जिला पंजीयक शिवपुरी ने दो स्टांप वेण्डरों का विकय लायसेंस निलंबित तथा तीन स्टा प वेण्डरों के लायसेंस निरस्त किए जाने हेतु कारण बताओं नोटिस दिया गया है।

जिला कोषालय अधिकारी आर.एल.गोलिया ने बताया कि स्टा प विक्रय में गंभीर अनियमितताएं बतरने के आरोप में स्टा प वेण्डर श्रीमती मनजीत सिंह कौर, स्टा प वेण्डर किशन चौधरी की स्टा प विक्रय की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित की गई है एवं स्टा प वेण्डर अवनीश सिंह बत्रा कोर्ट रोड़, सुनील कुमार जैन राजेश्वरी रोड़ और श्रीमती कुमकुम अग्रवाल कोतवाली रोड़ को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!