शिवपुरी अस्पताल से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, एसटीएफ उठा ले गई

शिवपुरी। व्यांपम काण्ड की जांच कर रही एसटीएफ ने शिवपुरी मे दबिश देकर एक सरकारी डॉक्टर को सरकारी अस्पताल के बहार से गिरफ्तार कर लिया है उक्त डॉक्टर पर व्यापंम में फर्जीवाडा कर एमबीबीएस की डिग्री लेने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार कल सुबह से ही एसटीएफ भोपाल की टीम ने शिवपुरी में डेरा डाल लिया था। कोतवाली पुलिस से मिलकर इस फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। कोतवाली पुलिस के बिना वर्दी के जवान अस्पताल में लगाया गया। पुलिस सरकारी अस्पताल के अंदर से इस फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार नही करना चाहती थी।

बताया गया है कि भिण्ड डॉ. राजीव हरिऔध पुत्र शिवसिंह ने फर्जी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी और तीन माह पूर्व ही शिवपुरी जिला अस्पताल में पदस्थ हुआ था, उक्त डॉक्टर जैसे ही लंच टाईम में लंच करने के लिए अस्पताल से बहार निकला, कोतवाली पुलिस ने उसे धर दबौचा,और एसटीएस के हवाले कर दिया है। पूर्व में एसटीएफ ने अमोला के स्वास्थय केन्द्र से डॉक्टर सुधीर आर्य को भी गिर तार कर चुकी है।