बैराड। नगर परिषद बैराड के चुनाव में विधायक प्रहलाद भारती ने अपने सभी सहयोगियों के साथ भाजपा के पक्ष में माहौल बना दिया। बैराड नगर परिषद में भाजपा को जीत दिलाने बैराड के पचीपुरा , अमरौदा , बमनपुरा , गोंदोंलीपुरा , बैजनाथपुरा , बेरवाबड़ी में जनसंपर्क करते नजर आए। लगता हैं यह लडाई अब आर-पार की हो गई है, जो मेहनत व लगन विधायक भारती की ओर से की जा रही है उसमे वे कोई कसर नहीं छोडना चाहते हैं।
कई बरिष्ठ भाजपाई बैराड के कार्यकर्ताओं में जोश भरने लगातार आ रहे हैं जिससे भाजपाईयों में जोश देखने को मिल रहा है सुबह से प्रार भ हुआ जनसंपर्क देर शाम तक हर वार्ड मे सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ दिखाई दे रहा है । वार्ड प्रत्यासी अपनी-अपनी टोली व समर्थको के साथ झंडे हेण्ड विल लिए घर-घर संपर्क कर रहेे थे ऐसा लग रहा था कि मानो जीत के बाद का जश्न हो। भारती अपनी उपलब्धियो के साथ अपने व्यक्तिगत स पर्क का भी लाभ भाजपा के पक्ष मे करते हुए दिखाई दिये। वहीं दूसरी ओर विमला रावत ने महिलाओं की टोली लेकर जनसंपर्क किया , महिलाओं की टोली को अच्छा समर्थ मिल रहा है।
जिसमें एक सैंकड़ा से अधिक भाजपाई महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की , साथ ही भाजपा द्वारा अपने किये गये विकास कार्यो के बारे में लोगों को बताया । भारती के जनस पर्क मे कई जगह स्वागत-्सत्कार किया गया। भाजपा प्रत्यासी विमला-दयाकिशन को कई जगह तिलक व फूल माला पहनाकर आर्शीवाद दिया। जातिय समीकरणों से परे हर वर्ग का मतदाता व समर्थक विमला दयाकिशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता दिखाई दे रहा था।
विमला-दयाकिशन के साथ जो वर्ग था यदि वह पूरे मन से अंतिम क्षण तक साथ देता है तो बागी प्रत्यासी व अन्य निर्दलिय प्रत्याशिओं कें होश फास्ता होने मे समय नहीं लगेगा व जीत की संभावना प्रवल होती दिखाई दें रही है। डॉ. जनवेद वर्मा , डॉ. हाकिम सिंह यादव , रामगोपाल भगतजी , रामबाबू मंगल , लल्लू गुप्ता , राजेश गर्ग , विजेन्द्र सिंह तोमर , देवेन्द्र श्रीवास्तव , माखन सिंह धाकड , भगवती सिंघल , नरोत्तम रावत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष , विश्वमर शर्मा परीच्छा, भारत सुमन शर्मा , मांगीलाल सैन ,लक्ष्मण व्यास ,धनवन्ती वर्मा , अनीता ओझा , डॉ. शिवसिंह धाकड आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिसमें एक सैंकड़ा से अधिक भाजपाई महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की , साथ ही भाजपा द्वारा अपने किये गये विकास कार्यो के बारे में लोगों को बताया । भारती के जनस पर्क मे कई जगह स्वागत-्सत्कार किया गया। भाजपा प्रत्यासी विमला-दयाकिशन को कई जगह तिलक व फूल माला पहनाकर आर्शीवाद दिया। जातिय समीकरणों से परे हर वर्ग का मतदाता व समर्थक विमला दयाकिशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता दिखाई दे रहा था।
विमला-दयाकिशन के साथ जो वर्ग था यदि वह पूरे मन से अंतिम क्षण तक साथ देता है तो बागी प्रत्यासी व अन्य निर्दलिय प्रत्याशिओं कें होश फास्ता होने मे समय नहीं लगेगा व जीत की संभावना प्रवल होती दिखाई दें रही है। डॉ. जनवेद वर्मा , डॉ. हाकिम सिंह यादव , रामगोपाल भगतजी , रामबाबू मंगल , लल्लू गुप्ता , राजेश गर्ग , विजेन्द्र सिंह तोमर , देवेन्द्र श्रीवास्तव , माखन सिंह धाकड , भगवती सिंघल , नरोत्तम रावत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष , विश्वमर शर्मा परीच्छा, भारत सुमन शर्मा , मांगीलाल सैन ,लक्ष्मण व्यास ,धनवन्ती वर्मा , अनीता ओझा , डॉ. शिवसिंह धाकड आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।