क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई द्वारा गत दिवस इंदिरा नगर में बड़े उत्साह व उल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दशहरा मिलन समारोह मनाया गया।
क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ममता सेंगर व मधु राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान मौजूद रही जिन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान क्षत्रिय महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना सिंह चौहान ने सामाजिक परिवेश में क्षत्रिय महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्योँ पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि क्षत्रिय महिलाओं के उत्थान और सामाजिक समरूपता बनाए रखने से समाज की प्रतिष्ठा बढ़ती है और ऐसे में क्षत्रिय महिला इकाई का यह दायित्व है कि वह क्षत्रिय महिलाओं के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे तभी हमारा संगठन अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होगा। 

इस उद्बोधन पर सभी क्षत्रिय महिलाओं ने तालियों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष का अभिवादन किया तत्पश्चात संगठन शक्ति को बनाए रखते हुए अन्य क्षत्रिय महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती संगीता चौहान, मीरा कुशवाह, मीरा सिकरवार, साधना सोलंकी, मंजू चौहान, रमा कुशवाह, ममता राठौड़, सोनू गौर, सुनीता गौर, मुन्नी चौहान, अमिता जादौन, ममता चौहान, सरोज कुशवाह, ऊषा राजावत, ममता परिहार, उमा कुशवाह, नीलम सेंगर, कमला सिकरवार, आदित्या कुशवाह, नीलम भदौरिया, संजू बुंदेला, रंजना बैस, आराधना पुण्ढीर, रतन राठौड़, सुदामा सेंगर, पूजा बैस, अंशिका जादौन, पूजा परिहार आदि मौजूद रही जिन्होंने क्षत्रिय महिला इकाई द्वारा किए जा रहे कार्येाँ का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आगामी बैठक दीपावली त्यौहार के बाद दीपावली मिलन समारोह मे रखी जाएगी की घोषणा हुई। दशहरा मिलन समारोह उपरांत भजन संध्या व स्नेहभोज भी हुआ जिसमें सभी क्षत्रिय महिलाओं ने एक-दूसरे को पान खिलाकर दशहरा मिलन मिलन की बधाई देते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!