शिवपुरी। जिले के खनियाधाना तथा थाना मायापुर क्षेत्र में पुलिस ने डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा है। मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने यह दबिश दी और बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से लूट में प्रयुक्त हथियारों के साथ-साथ करैरा के एक ग्रामीण बैंक कर्मचारी से पांच हजार रूपये की लूट का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार व एसडीओपी एसकेएस तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खनियाधाना में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सिलपुरा ऊंटई पहाड़ी पर अज्ञात बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे है जिस पर तत्काल खनियाधाना थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन व थाना मायापुर सुरेश शर्मा को निर्देशित कर अलग-अलग टीम बनाई गई। जिस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो यहां आधा दर्जन से अधिक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिन्होंने खनियाधाना व करैरा में लूट व अन्य वारदातों को करना स्वीकार किया।
पकड़े गए बदमाशों में कासिम खां पुत्र मन्नू खां निवासी समसूपुरा थाना रिठौराकलां जिला मुरैना, सलीम उर्फ बटुइया पुत्र गनी खां निवासी सदर, गुलाब खां पुत्र मन्नू खां निवासी सदर मुरैना, मुसब्बर उर्फ खुमान खां पुत्र गनी खां निवसी सदर मुरैना, मन्नू उर्फ अमीर खां निवासी सदर, जाकिर उर्फ रिजवान पुत्र इशाक उर्फ हकमली निवासी वार्ड नं.1 नई बस्ती एक्सचेंज के पास कोली का मकान खनियाधाना, खेमसिंह पुत्र हरीसिंह कोरी निवासी ग्राम बस्तपुर थाना रिाठौरा जिला मुरैना, ईशू उर्फ यूनिस उर्फ यूनी पुत्र कुट्टे उर्फ फन्दे खां नि.कुंअरपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर, सनी पुत्र राजेन्द्र जाटव निवासी उत्तमपुरा थाना कोवाली मुरैना, गोपाल पुत्र विष्णु बाथम नि. न्यू ब्लॉक शिवपुरी तथा जाकिर उर्फ रिजवान खां द्वारा इन सबको थाना खनियाधाना क्षेत्र में बुलाकर शिखरचंद जैन निवासी खनियाधाना के घर पर डकैती डलवाने की योजना बनाई थी पूछताछ पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि कासिम, युसूफ, मुशब्बर ने करैरा में ग्रामीण बैंक कर्मचारी से पांच हजार रूपये की लूट दिनांक 26 सित बर को की थी। इन बदमाशों से पुलिस ने दो कुल्हाड़ी, सब्बल लोहे का, देशी कट्टा 315 बोर, दो राउण्ड,एक बैग व लाठी आदि सहित नगद राशि बरामद की है।