शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र की वर्मा कॉलोनी में रहने वाले एक कुशवाह परिवार ने अपनी बहु को प्रताडि़त घर से निकाल दिया। उक्त पीडि़ता ने कल अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीडि़ता ने शिकायत की है कि उसका पति, सास और ससुर पिछले दो वर्षों से घरेलू कार्यों व छोटी-छोटी बातों को लेकर उसकी मारपीट कर प्रताडि़त करते थे और इसी के चलते उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर से तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता सीमा पुत्री प्रहलाद कुशवाह निवासी रायश्री ने पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह वर्ष 2003 में आरोपी करण सिंह पुत्र दयाराम कुशवाह निवासी वर्मा कॉलोनी के साथ बड़ी धूमधाम से हुआ था। विवाह के बाद लंबे समय तक दोनों पति-पत्नी और उसकी सास कौशाबाई और ससुर दयाराम के साथ खुशी-खुशी रह रही थी। लेकिन पिछले दो सालों से तीनों आरोपी घर की छोटी-छोटी बातों और घरेलू कार्यों को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते और मारपीट करते थे।
लेकिन इसके बावजूद भी वह सभी जुल्मों को सहन करती रही। उसकी सहनशक्ति को देखते हुए आरोपियों ने उसे और प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। बाद में उसे घर से निकाल दिया तो वह अपने पिता के यहां रहने लगी। इस बीच उसके पिता प्रहलाद कुशवाह ने अपनी पुत्री को अपनाने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपी उसे रखने के लिए तैयार नहीं हुए तो कल दोनों पिता-पुत्री थाने पहुंचे और आरोपियों की रिपोर्ट दर्ज करा दी।