शिवपुरी। बाल्मिक जयंती की सार्थकता सिद्ध करने के उद्देश्य से शहर की समाजसेवी संस्था सेवा संस्कार और पब्लिक पार्लियामेंट संयुक्त रूप से श्रीराम कॉलोनी में स्थित बाल्मिक बस्ती में जाकर बाल्मिक मंदिर पर हवन करेगी। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और समाज के हर व्यक्ति को साथ रखने के लिए किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।
उक्त आशय की जानकारी सेवा संस्कार संस्था और पब्लिक पार्लियामेंट के संरक्षक मधुसूदन चौबे ने देते हुए बताया कि शूद्र समाज भी हिंदू समाज का एक अभिन्न अंग है। छूआछूत को लेकर महात्मा गांधी ने अभियान चलाया था और मलिन बस्तियों में जाकर सफाई अभियान शुरू कर शूद्रों से प्रेम और भाईचारे से मिला करते थे। भारतीय संस्कृति में भी शूद्रों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है और इसी भावना को लेकर आज बाल्मिक जयंती के अवसर पर बाल्मिक बस्ती में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जहां बड़ी सं या में बाल्मिक समाज के लोग और संस्था के साथ मिलकर हवन करेंगे। हवन में शहरवासियों और बाल्मिक समाज के लोगों से अधिक से अधिक सं या में उपस्थित होने की अपील संस्था के मधुसूदन चौबे, महेन्द्र रावत, एमएस द्विवेदी, प्रतीक शिवहरे, अमित शर्मा, अतुल शर्मा, प्रमोद मिश्रा, महेश शर्मा, डॉ. अतुल भार्गव, शिवा पाराशर, रंजीता देशपाण्डे सहित अनेक सदस्यों ने की।