शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी बड़ा सहराना में कल एक आरोपी ने अपने कुत्ते को खेल रहे एक बालक पर छोड़ दिया और उसे कुत्ते से कटवा दिया। इस घटना में बालक घायल हो गया। जिसने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी द्वारा की गई हरकत की शिकायत कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 324 का प्रकरण दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र फूलसिंह शाक्य अपने पिता के साथ खेत पर गया और वह वहां खेल रहा था। तभी आरोप लोहिया पुत्र प्रीतम कुशवाह अपने कुत्ते को लेकर वहां पहुंचा और उसने ईष्र्यावश अपने कुत्ते के गले में बंधी जंजीर खोल दी और नरेन्द्र की ओर कुत्ते को इशारा कर उसे कुत्ते से कटवा दिया। इस घटना ने नरेन्द्र घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने कुत्ते से छुडवाया। बाद में उसके पिता अपने पुत्र को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।