शिवपुरी। ऊँ नम: शिवाय मिशन का पांचवां स्थापना दिवस कल शरद पूर्णिमा के अवसर पर एबी रोड पर स्थित शिवलोक पर मनाया गया।
जहां कलेक्टर राजीव दुबे और एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार मु य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद ऊँ नम: शिवाय मिशन द्वारा खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मु य अतिथि के रूप में राठौर समाज के अध्यक्ष हरिओम राठौर और मध्यदेशीय अग्रवाल महासभा अध्यक्ष राकेश गुप्ता टिल्लू उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौन ने सभी भक्तों से मिशन से जुड़कर मानव कल्याण में सहयोग करने की अपील की और मंदिर निर्माण में सहभागी बनने के लिए कहा।