दूध से पलिंग की कार्यवाही हेतु दल गठित

शिवपुरी। कलेक्टर राजीव दुबे के निर्देशन पर अमानक स्तर एवं अपमिश्रित दूध कारोबार संचालन करने वालों की जांच (से पलिंग) एवं उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु तहसीलवार दलों का गठन किया गया है। यह दल शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर प्रतिसप्ताह कम से कम 2 प्रतिष्ठानों, दूध विक्रेताओं की जांच की कार्यवाही संपादित करेंगे।

कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में उच्च गुणवश्रा का दूध संग्रहण करने हेतु कड़े प्रावधानों के बावजूद अद्योसंरचनाविहीन खुले स्थानों पर दुग्ध संकलन का कार्य किया जा रहा है जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होंने अमानक स्तर एवं अपमिश्रित दूध व्यवसाय के विरूद्ध से पलिंग/जांच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित के निर्देश दिए है।

उन्होनें बताया कि गठित दलों में तहसील शिवपुरी के लिए तहसीलदार श्री आर.के.पाण्डे, थाना प्रभारी कोतवाली एवं देहात थाना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णुदश्र शर्मा को नियुक्त किया गया है। तहसील करैरा के लिए तहसीलदार श्री यू.सी.मेहरा, थाना प्रभारी करैरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णुदश्र शर्मा, तहसील नरवर के लिए तहसीलदार श्री सतीश वर्मा, थाना प्रभारी नरवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णुदश्र शर्मा को, तहसील कोलारस के लिए तहसीलदार श्री नवनीत शर्मा, थाना प्रभारी कोलारस, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णुदश्र शर्मा को शामिल किया गया है।

तहसीलों में यह करेंगें कार्यवाही
इसी प्रकार तहसील बदरवास में तहसीलदार बदरवास ए.के.बाजपेयी, थाना प्रभारी बदरवास, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णुदश्र शर्मा, तहसील पिछोर में तहसीलदार बी.पी.श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पिछोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा, तहसील खनियांधाना में तहसीलदार  जे.पी.गुप्ता, थाना प्रभारी खनियांधाना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा, तहसील पोहरी के लिए तहसीलदार ओ.पी.राजपूत, थाना प्रभारी पोहरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा तथा तहसील बैराड़ के लिए थाना प्रभारी बैराड़, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवपुरी श्री आशुतोष मिश्रा को दल में रखा गया है।