शिवपुरी के 10 हजार स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में

शिवपुरी । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस वर्ष जिले के 18 हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों को मान्यता जारी नहीं की है मंडल ने जिन स्कूलों को मान्यता जारी नहीं की है, उनमें नौ हाईस्कूल और नौ हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं मान्यता जारी न होने से जिले के 10 हजार से अधिक बच्चों का भविष्य फिलहाल अंधेरे में नजर आ रहा है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऐसे स्कूलों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को रिन्यूवल की फीस जमा करने के संबंध में नोटिस जारी किए है।

इन स्कूलों की मान्यता खतरे में
बाबा अमरीक सिंह हाई स्कूल पड़ोरा, केडीजे मेमोरियल हाईस्कूल छत्री रोड, आरपी पब्लिक हाई स्कूल नीलगर चौराहा शिवपुरी, शिवांश हाई स्कूल खतौरा, कॅरियर कॉन्वेंट हाई स्कूल कस्टम गेट, जेजेआर हाई स्कूल ठकुरपुरा, कमल हाईस्कूल न्यू कॉलोनी बैराड़, नरवर पब्लिक हाईस्कूल नरवर, सेंट्रो कॉन्वेंट हाई स्कूल गौतम बिहार कॉलोनी शिवपुरी, यूनाइटेड पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल मनीयर शिवपुरी, शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल कमलागंज, विश्व वनस्थली हायर सेकेण्डरी स्कूल फिजीकल शिवपुरी, गणेश आश्रम हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवपुरी, पोहरी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पोहरी, प्रज्ञा बाल मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीबाई कॉलोनी, आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल पोहरी, बापू हायर सेकेण्डरी स्कूल करैरा, स्वामी विवेकानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल खतौरा।

यहां बताना होगा कि जिले में पूर्व में भी दर्जनों स्कूलों ने मान्यता न होने के बावजूद पिछले वर्ष बच्चों को परीक्षा दिलवा दी थी तत्समय की स्थिति आज भी बदस्तूर जारी हैं यदि इस साल भी यदि शिक्षा विभाग ने ढील बरती तो तय है कि इस साल भी इन स्कूलों के छात्रों को बिना मान्यता की परीक्षा देना होगी।

20 तक जमा करनी होगी फीस
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इन स्कूलों को रिन्यूवल फीस जमा करने 20 सित बर तक का समय दिया है यदि इस समय सीमा तक स्कूलों ने रिन्यूवल फीस जमा नहीं की तो उक्त सभी स्कूलों की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी।