मांगों को लेकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने दिया धरना

शिवपुरी। मप्र राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ। धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारी संघ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कर्मचारी कल्याण आयोग का गठन अग्रवाल वेतन आयोग की कर्मचारी हितैषी अनुशंसाओं को लागू करने, कार्य भारित कर्मचारियों को नियमित करने, पूर्ववर्त अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने, पेंशन गणना हेतु अर्धवार्षिकी आयु 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर शीघ्र नियमित कर छत्तीसगढ़ शासन के समान नियमित वेतन एवं आश्रितों को पूर्ववत् अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत 100 प्रतिशत महंगाई भत्ता वेतन में जोड़कर देने संबंधी मांगें शामिल हैं।

 ज्ञापन देने वालों में मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक अजमेर सिंह यादव एवं भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रमेश शिवहरे सहित दिलीप शर्मा, अजय श्रीवास्तव, शिवसिंह चौहान, केके भार्गव, योगेश मिश्रा, विजय पाठक, एसके अटारिया, हरीश चौबे, राकेश दुबे, लीलाधर शर्मा, संतोष व्यास, कृष्ण गोपाल शर्मा, नबल चंदोरिया, मनोज बरूआ, बृजेश माथुर, महेन्द्र मिश्रा, हरभजन कौर, संतोष चौहान, ऋतु श्रीवास्तव, राजेश भार्गव, आरएन अवस्थी, अशोक शर्मा, अनिल निगम, दिनेश बाष्र्णेय, जगदीश प्रसाद वर्मा, भजन कुशवाह, विनोद शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!