कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा अष्ठोत्तर 108 श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

शिवपुरी। पितृों के मोक्षार्थ राजा कर्ण के कनागत दिवसों में 108 मधुर संगीतमयी भागवत सप्ताह होने जा रही है। जिसका सीधा प्रसारण दिशा टीव्ही चैनल पर किया जावेगा।
मु य यजमान अजयराज शर्मा ने शिवपुरी नगर सहित जिले की महिलाओं से अपील की है कि मां दुर्गा, मां सरस्वती,मां कंकाली काली, मां लक्ष्मी के  रूप में पितृों के निमित समर्पण की भावना से कलश यात्रा में पधारें और विशाल 11 हजार महिलाओं की कलश यात्रा को सफल बनायें। 

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास बैरागी जी ने सभी महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक सं या में पधारें एवं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें। भोजन व्यवस्था गांधी पार्क में महिलाओं के निमित की गई है। श्रीमद् भागवत वृंदावन धाम के आचार्य श्री नीलेशकृष्ण जी महाराज जी के श्रीमुख द्वारा कही जावेगी। कृपया अधिक से अधिक सं या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावें एवं श्री खेड़ापति जी एवं मां कंकाली के नारे लगाते जायें।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!