
जानकारी के अनुसार बीते रोज मायापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मेहरौली में कुछ लोग अबैध पत्थर का उत्खनन कर रहे है। जिसपर मायापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर देखकर आरोपी भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें पकडऩेे का प्रयास किया। पुलिस ने भागते हुए विशाल यादव को दबौच लिया। विशाल को दबौचा देख विशाल के लगभग 10 साथियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया और पुलिस आरक्षकों की जमकर मारपीट कर दी।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गए। कुटे पिटे पुलिस कर्मी जैसे तैसे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई जहां पुलिस ने इस मामले में विशाल यादव,जयसिंह यादव,बलवीर यादव,छोटू यादव,राजकुमार यादव और उनके पांच अन्य साथियों के खिलाफ बलबा सहित शासकीय कार्य में बाधा की धारा 147, 148, 149, 294, 353, 332, 186, 427, ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए गए है।
इस घटना में प्रधान आरक्षक रामसिंह,आरक्षक देवेन्द्र,आरक्षक ब्रजेन्द्र,आरक्षक उदयसिंह और डायल 100 का ड्रायवर सद्दाम हुसैन को चोटे आई है। जिन्हे उपचार के लिए पिछोर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।