प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हेतु टीम गठित

शिवपुरी। जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की कक्षा कार्य कॉपी (उत्तरपुस्तिका) की जांच व त्रुटि सुधार कार्य हेतु जिला स्तर पर टीमें गठित की गई है।
जिसमें एक टीम में तीन सदस्य होगें तथा प्रत्येक टीम के एसडीएम/ जनपद सीईओ/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार टीम लीडर होगें तथा बीआरसीसी/ बीएसी/ डाईट फैकल्टी/ जनशिक्षक टीम के सदस्य होगें। उक्त टीमें 6 अगस्त को विद्यालयों में जाकर जांच कार्य संपादित कर तथा प्रतिवेदन जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी को प्रस्तुत करेगें।

प्रत्येक टीम 10-10 उत्तर-पुस्तिकाओं जिनमें प्रत्येक विषय की उत्तर पुस्तिकाओं शामिल की रेण्डमली जांच करेगी। मॉनीटरिंग के दौरान संतोषजनक स्थिति न पाये जाने पर संबंधित शाला के शिक्षकों, संस्था प्रमुख को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जावेगा, तत्पश्चात नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।