मलेरिया कर्मचारी को इलाज के बहाने बुलाया और हत्या कर दी

शिवपुरी। जिले के करैरा थानाअंतर्गत गाम वनगवां के दो युवको ने मलेरिया विभाग के एक कर्मचारी मलेरिया ईलाज के बहाने अपने गांव में बुलाया और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्या और षडयंत्र रचने का मामला कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम वनगवां निवासी बलवान कुशवाह और करई उपस्वास्थय केन्द्र पर पदस्थ एमपीडब्ल्यू आयोध्या प्रसाद पुत्र फेरन सिंह कुशवाह में किसी बात को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते बलवान ने अपने मित्र प्रताप सिंह कुशवाह के साथ मिलकर अयोध्या को सबक सिखाने का षडय़त्र रचा।

ओर इसी षडय़त्र के चलते प्रताप कुशवाह ने अयोध्या को ईलाज के बहाने गांव बुलाया। और अयोध्या के गांव आने के बाद ने शराब पार्टी की छककर शराब पी और दारू पार्टी मेें बलवान और अयोध्या का फिर से झगड़ा हो गया तो बलवान ने उसे लाठियो से पीटना शुरू कर दिया और जब तक पीटता रहा जब तक अयोध्या की मौत नही हो गई।

पुलिस ने बलवान कुशवाह पर हत्या और उसके दोस्त प्रताप सिंह कुशवाह पर हत्या का षडय़त्र रचने के मामले दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!