रामजी व्यास, हरिशंकर दुबे, अनिल व्याग्र सहित कई रिश्वतखोर शासकीय कर्मचारियों खिलाफ जांच शुरू

शिवपुरी। अभी शिवपुरी सामाचार डॉट कॉम ने खुलासा किया था की आय से अधिक संमत्ति आर्जित करने वाले कर्मचारियों पर ईओडब्ल्य ने की जांच शुरू, इसी क्रम में आज दैनिक भास्कर सामाचार पत्र ने इन रिश्वखोरी अधिकारी ओर कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है। यह है वह लिस्ट है जो दैनिक भास्कर सामाचार पत्र में प्रकाशित हुई है।

1,रामजी व्यास, पूर्व मंडी सचिव शिवपुरी
2,हरीशंकर दुबे, पूर्व मंडी सचिव शिवपुरी
3,स्टेनो एसडीएम शिवपुरी, त्यागी
4,वीपी शाक्य, ग्राम सेवक जनपद शिवपुरी
5,मुकेश जाटव, पटवारी अंबेडकर कॉलोनी शिवपुरी
6,हरनाम सिंह रावत, एडीएम स्टेनोए वर्तमान में निलंबित
7,अनिल व्याग्र, रीडर एसडीएम शिवपुरी ,पूर्व में की गई शिकायत की जांच चल रही है और फिर दूसरी बार फिर शिकायत हुई है
8,कपिल शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर नकल शाखा तहसील शिवपुरी
9,रामस्नेही शर्मा, पुलिस हवलदारए पूर्व में सिरसौद थाना में पदस्थ नोटरू, 
यह तो कुछ उदाहरण हैं, जबकि डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को नोटिस भेजे गए हैं। यह नाम ईओडब्ल्यू सूत्रों से प्राप्त हुए है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!