शिवपुरी। अंचल की प्रतिभाओं में एक और नया नाम जुड़ गया है शहर के वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रप्रकाश गांधी की पौत्री व श्रीमती कल्पना-समीर गांधी की पुत्री शिविका गांधी ने जिसने अपने टैंलेंट के बल पर मिस क्वीन ऑफ इण्डिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया और अपनी प्रतिभा के चलते इस कॉन्टेस्ट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मिस पर्सनॉलिटी का खिताब प्राप्त किया।
सिर पर मिस पर्सनॉलिटी का शेशे सिर ओढ़े शिविका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसका नाम इस पुरूस्कार के लिए चुना गया। अंचल को गौरान्वित करने वाली प्रतिभा के उज्जवल भविष्य को देखते हुए शहर की समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार साथियें ने अपनी शुभकमनाऐं देकर यह पुरूस्कार प्राप्त करने पर बधाईयां दी है।
इस तरह पाया खिताब
शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ फैशनेबल की दुनिया में कदम रखने वाली शिविका गांधी ने हमेशा आगे बढऩे की सोच रखी जिसका परिणाम यह रहा कि वर्ष 2006 में भी हैप्पीडेज स्कूल में आयोजित मिस हैप्पीनेस का खिताब शिविका को मिला और इसके बाद वह आगे बढ़ती चली गई। जहां शिविका ने पुणे से बीडीएस का कोर्स पूरा किया। इसके बाद जब कोच्चि में मिस क्वीन ऑफ इंडिया कॉन्टेस्ट 2014 की जानकारी लगी तो तुरंत में इसमें पार्टिसिपेट किया और देश भर की 16चुनिंदा प्रतिभागियों के बीच से शिविका ने भी अपनी अलग पहचान बनाई। जिस पर प्रतियोगिता के दौरान शिविका ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों व चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और मिस पर्सनॉलिटी का खिताब पाया। इस दौरान निर्णायकगण ज्यूरी द्वार क्राउन, शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर शिविका को शेशे पहनाया।
कइ दौरों से गुजरने के बाद मिली सफलता
शिविका गांधी के पिता समीर गांधी बताते है कि मिस इंडिया क्वीन 2014 में शिविका को कई दौरों से गुजरना पड़ा। जिसमें देश की प्रख्यात मॉडल और फिल्म कलाकार नियति जोशी, सिमर मोटयानी, आदिति चौधरी, प्रख्यात पत्रकार तोशमा बीजू, शामना काशिम व रोटरी के युवा गवर्नर कुरिएचन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इन निर्णायकों के सामने शिविका ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें उसे अपने 16 प्रतिद्वंदियों के बीच विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा, इसमें योगा, मेडिटेशन, पर्सनॉलिटी, डेवलपमेंट, कैटवॉक, ब्यूटी टिप्स, फोटोशूट, इंटे्रक्शन और टैंलेंट सर्च से सामना करना पड़ा तब कहीं जाकर शिविका को मिस पर्सनॉलिटी का अवार्ड मिला।
आगे चलकर शिविका गांधी अन्य कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अपने हुनर के बल पर अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन करना चाहती है।