वाटर स्पोट्र्स अकादमी की चयन ट्रायल आज

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित वाटर स्पोट्र्स अकादमी जिसमें क्वाकिंग, केनोइेंग, रोइंग, सैलिंग खेलों का आयोजन 3 जून 2014 को शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर जाधव सागर में किया जावेगा।
इन चयन ट्रायल खेलों में 13 से 16 वर्ष तक के प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिनकी आयु 01 जुलाई 2014 को 13 वर्ष से कम न हो तथा 16 वर्ष से अधिक न हो, भाग ले सकते है तथा वह अपना पंजीयन 03 जून 2014 को सीधे श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर जाधव सागर पहुंचकर करवा सकते है। चयन ट्रायल में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा।

जिला खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने बताया कि इस चयन ट्रायल में शहरी व ग्रामीण खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस संपूर्ण ट्रायल प्रक्रिया में राज्य खेल अकादमी चयन समिति 03 जून को प्रात: शिवपुरी पहुंचेगी। जिसमें अर्जुन अवार्ड प्राप्त जी.एल.यादव प्रतिभा का चयन करेगें तथा अगर किसी खिलाड़ी का अंतिम ट्रायल में चयन हो जाता है तो खेल विभाग द्वारा शिक्षा, आवास, भोजन, खेल उपकरण, खेल प्रशिक्षण की सुविधा शासन द्वारा वहन की जावेगी। अत: उत्सुक युवा खिलाडिय़ों से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक सं या में भाग लें।