दिनदहाड़े बैंक में ठगों ने सरपंच के भाई से ठगे दस हजार

0
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में इन दिनों बैंक परिसरों में ठगी के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में कल दोपहर बैंक परिसर में एक वृद्ध से दो ठगों ने दस हजार रूपये की ठगी कर ली।

उक्त वृद्ध के परिवार में आज विवाह समारोह का आयोजन होना है और वह कल बैंक से पैसे निकालने के लिए आया हुआ था जहां पहले से मौजूद दो ठगों ने बैंक से दी गई गड्डी में फटे नोट होने की बात कहकर वृद्ध को झांसे में ले लिया और गड्डी से रूपये गिनते समय पांच-पांच सौ के 20 नोट पार कर दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह पुत्र जीवनलाल रावत उम्र 65 वर्ष निवासी बूढ़ी बरौद कल दोपहर अपने भतीजे माखन रावत के साथ माधवचौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर रूपये निकालने के लिए पहुंचा। दोपहर साढ़े 12 बजे उसने बैंक से 40 हजार रूपये आहरण किए तो वहां मौजूद एक युवक ने वृद्ध से कहा कि उक्त गड्डी में फटे हुए नोट लगे हुए हैं, लेकिन वृद्ध ने उस व्यक्ति की बात पर गौर नहीं किया और अपने भतीजे माखन को लेकर बैंक से बाहर निकल गया,

ठग इसके बावजूद भी  उसके पास आकर बोला कि बैंक से जो गड्डी दी गई है उसमें फटे हुए नोट हैं जिस पर वृद्ध ने गड्डी चैक की तो उक्त ठग ने वह गड्डी उसके हाथ से ले ली और नोट गिनने लगा। बाद में उक्त ठग ने गड्डे से 20 नोट बड़ी सफाई से निकाल लिए और अपने पीछे खड़े साथी को दे दिए। इस घटना को अमर सिंह और उसका भतीजा माखन भी नहीं देख सके। बाद में ठग ने वृद्ध को गड्डी थमा दी और कहा कि अंदर जाकर ये नोट बदल लो। जब बैंक में वृद्ध अंदर पहुंचा तो काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने सभी नोट ठीक बताते हुए वापिस कर दिए जिससे वृद्ध को शंका हुई और उसने अपने भतीजे माखन से नोट गिनने के लिए कहा तो गड्डी से 20 नोट गायब थे। घबराए अमर सिंह ने जब बाहर आकर देखा तो वह ठग मौके से गायब हो गया।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला ठगी का

शिवपुरी। बैंक मैनेजर सहित स्टाफ को इस बात का विश्वास नहीं हुआ कि वृद्ध ठगी का शिकार हुआ है। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज में देखा तो दोनों ठग रूपये रखते हुए कैमरे में कैद हो गए और उनका हुलिया भी साफ-साफ दिख रहा था। पीडि़त वृद्ध बूढ़ी बरौद के सरपंच बुद्धा रावत का बड़ा भाई है। घटना के समय वृद्ध के साथ उसका भतीजा भी वहां मौजूद था। बाद में बूढ़ीबरौद का सचिव वहां पहुुंचा और उसने मैनेजर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के लिए कहा। बाद जब फुटेज देखे गए तो ठग जिनकी शक्ल साफ दिख रही थी वह किस तरह वृद्ध के साथ ठगी कर रहे थे वह उसमें कैद था। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!