शिवपुरी। जिला अस्पताल में नर्स व डॉक्टर के बीच दैहिक शोषण व प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में अस्थि रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ डॉ एसपीएस रघुवंशी पर अस्पताल में पूर्व में पदस्थ एक नर्स ने दैहिक शोषण व प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कोतवाली में एक शिकायती आवेदन दिया है।
वहीं इस मामले में नर्स द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान डॉक्टर ने भी फरवरी माह में कोतवाली में एक शिकायती आवेदन दिया था और अब डॉक्टर की पत्नी ने भी नर्स पर शिकायती आवेदन कर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस दोनो ही आवेदनों में जांच कर रही है। इस पूरे मामले से शहर भर में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है और अस्पताल के अन्य डॉक्टरों पर भी सवालिया निशान लग गए है।
शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली एक बेबा नर्स उमा(परिवर्तित नाम)ने बीते रोज कोतवाली में एक शिकायती आवेदन देकर जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ डॉ एसपीएस रघुवंशी पर आरोप लगाए है कि वह वर्ष 2005 में डॉक्टर रघुवंशी ने उसके साथ एक मंदिर में औपचारिक शादी कर ली और तब से वह उनके साथ लिव इन रिलेशन का संबंध बनाकर रह रही थी।
नर्स का कहना है कि डॉक्टर ने उसे आश्वासन दिया था कि वह जीवन भर उसकी मदद करेगा जिसके चलते मेने दूसरी शादी नहीं की। अब पिछले कुछ वर्षो से डॉक्टर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इसके अलावा नर्स ने बताया कि उसकी जान को डॉक्टर व उसके पुत्र से खतरा है वह उसकी कभी भी जान ले सकते है। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर सहित उनकी पत्नी ने भी कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होने बताया कि नर्स उन्हें कुछ पुरानी तस्वीरें व एमएमएस दिखाकर ब्लैकमेल कर रही है। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल है इसलिए पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कर रही है।
इनका कहना है
चूंकि उस समय नर्स आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान थी तो मेने उसकी मदद की। इस दौरान हमारे संबंध घनिष्ठ हो गए। लेकिन अब वह मुझे ब्लैकमेल कर रही है। इसकी शिकायत मेने व मेरी पत्नी ने कोतवाली में की है।
डॉ एसपीएस रघुवंशी
अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल शिवपुरी।
पीडि़त नर्स का आवेदन निर्भया प्रभारी को जांच के लिए दिया गया है। कोतवाली में डॉक्टर की पत्नी ने नर्स के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी है। दोनो ही आवेदन पर जांच जारी है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
राजेश सिंह राठौड़
टीआई कोतवाली, शिवपुरी।