सात मोटरसाइकिलों सहित 70 नग फर्शी के किए जप्त

शिवपुरी। वनविभाग की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव कक्ष क्र. आरएफ 73 से फर्शी का अवैध खनन कर ले जा रही मोटरसाइकिलों को जप्त कर लिया है जबकि मोटरसाइकिल चालक वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भाग खड़े हुए। फॉरेस्ट टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41 व 52 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वन विभाग की टीम के द्वारा यह कार्रवाई आज सुबह नौ बजे की गई। डिप्टी रेंजर महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज सुबह पांच बजे मुखबिर से अलग-अलग जगह अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर फॉरेस्ट की टीम सक्रिय होकर सर्चिंग कर रही थी तभी बड़ागांव, अर्जुनगवां और खैरोना के बीच सात राजपूत मोटरसाइकिलों पर फर्शियां रखकर कुछ लोग जा रहे थे जिनका पीछा करने पर उक्त लोग अपनी-अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग गए।

जिसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी गई। जहां से सुरवाया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद डीएफओ डीके अग्रवाल को भी सूचना दी गई जिस पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बाद में फर्शियां और मोटरसाइकिलें जप्त कर लिया गया। जिन मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया है उनके नंबर क्रमश: एमपी 08-0087 जिस पर बहोरन गुर्जर लिखा हुआ है। वहीं यूपी 92-6452, एचआर 07-0763, एमपी 33 बी 2653 जिस पर पुलिस लिखा हुआ है, एमपी 08 सी 6637, एमपी 08 ई 1126 और एक बगैर नंबर की है। कार्रवाई में रेंज ऑफीसर संजय मालवीय, डिप्टी रेंजर महेश शर्मा, महेश तोमर, रामदास जाटव, विष्णु खंगार, शहीद खां, सतीश मांझी, प्रमोद बाबू पाठक, गिरीश नामदेव, भूपेन्द्र वर्मा सहित फॉरेस्ट विभाग की टीम मौजूद थी।