पंचायत सचिव को आरएमओ डॉ.अर्जुन लाल ने जड़ा थप्पड़

शिवपुरी-जिला चिकित्सालय में ओलावृष्टि से पीडि़त कन्याओं के विवाह प्रकरण को लेकर लड़कियों की आयु संबंधी मेडीकल परीक्षण कराने गए ग्राम पंचायत करई के सचिव पर जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ.अर्जुन लाल ने थप्पड़ जड़ दिया। जब इस घटना की सूचना अन्य सचिवों को लगी तो पंचायत सचिव संगठन ने अपना विरोध दर्ज कराया और जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.अुर्जन लाल शर्मा से माफी मांगने व उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई। इस संबंध में पंचायत सचिव संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व पुलिस कोतवाली में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

अपने शिकायती आवेदन में ग्राम पंचायत करई के सचिव पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि वह दोप.12:30 बजे ओलावृष्टि से पीडि़त परिवारों की पुत्री विवाह के प्रकरण तैयार करने हेतु लड़कियों की आयु संबंधी मेडीकल परीक्षण कराने हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी आया हुआ था। यहां पंचायत सचिव पुरूषोत्तम ने जिला चिकित्सालय के आर.एम.ओ.डॉ.अर्जुन लाल से बार-बार 4 युवतियों की आयु संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान करने की गुहार लगाई लेकिन इसी बीच डॉ.अर्जुन लाल शर्मा ने पटवारी की एक ना सुनी और उसे भला-बुरा सुना डाला, इसके बाद भी डॉ.श्री शर्मा ने अपनी हद पार करते हुए पंचायत सचिव पुरूषोत्तम के गाल पर जोर का थप्पड़ दे मारा और अपने अधीनस्थ स्टाफ को कहकर बंधक बना लिया। इस घटना की सूचना पुरूषोत्तम ने अपने संगठन को दी तो मौके पर पंचायत सचिवों का हुजूम उमड़ पड़ा और सभी ने मिलकर डॉ.अर्जुन लाल शर्मा के इस कृत्य की निंदा की व नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डॉ.श्री शर्मा को माफी मांगने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिव पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि घटना के समय चारों बच्चियां भी वहां मौजूद थीं और संपूर्ण घटनाक्रम उनके सामने हुआ। बाद में इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में भी की गई।