त्रि-स्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन का नवीन कार्यक्रम घोषित

0
शिवपुरी। त्रि-स्तरीय पंचायत के आम/उप निर्वाचन 2013-14 (उश्रारार्ध) का नवीन कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसमें विभिन्न पंचायत में 31 दिस बर, 2013 की स्थिति में रिक्त हुए पद की पूर्ति, नव-गठित पंचायत तथा ऐसी पंचायत, जिनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, के चुनाव/उप चुनाव करवाये जायेंगे।
इसके अलावा जिन ग्राम पंचायत को आरक्षण से अपवर्जित किया गया है, के आम/उप निर्वाचन भी होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में स पूर्ण चुनाव प्रक्रिया 26 मई को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन से प्रारंभ होकर 16 जून को मतदान और 17 तथा 18 जून 2014 को निर्वाचन परिणाम की घोषणा के साथ स पन्न होगी। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत/निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

कलेक्टर आर.के.जैन ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई 26 मई 2014 प्रारंभ हो चुकी है तथा अंतिम तारीख 2 जून तय की गई है। अंतिम तारीख 2 जून को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इनकी जाँच 3 जून को प्रात: 10.30 बजे से होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 5 जून है। इसी दिन नाम वापसी के ठीक बाद उ मीदवारों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीक के आवंटन की कार्रवाई होगी। आवश्यक होने पर मतदान 16 जून 2014 को प्रात: 8 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी।

सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा
पंच, सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 17 जून को विकास खण्ड मु यालय पर प्रात: 9 बजे से मतों के सारणीकरण के ठीक बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे। जिला पंचायत सदस्य के मामले में 18 जून 2014 को जिला मु यालय पर प्रात: 10.30 बजे से मतों के सारणीकरण के बाद परिणाम घोषित होंगे।

निर्वाचन हेतु रिटर्निंग आफिसर/सहा.रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
ग्राम पंचायतों में निर्वाचन के लिये रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये गए है। जिनमें जनपद पंचायत शिवपुरी में रिटर्निंग आफिसर आर.के.पाण्डे तहसीलदार शिवपुरी, जनपद पंचायत कोलारस में रिटर्निंग आफि सर नवनीत शर्मा तहसीलदार कोलारस, जनपद पंचायत बदरवास में रिटर्निंग आफि सर अरविंद वाजपेयी तहसीलदार बदरवास, जनपद पंचायत पोहरी में रिटर्निंग आफिसर ओ.पी.राजपूत तहसीलदार पोहरी, जनपद पंचायत करैरा में रिटर्निंग आफिसर उत्तम मेहरा तहसीलदार करैरा, जनपद पंचायत नरवर में रिटर्निंग आफिसर सतीश वर्मा तहसीलदार नरवर एवं जनपद पंचायत खनियांधाना में रिटर्निंग आफिसर जे.पी.गुप्ता तहसीलदार खनियांधाना को बनाया गया है तथा सहायक रिटर्निंग आफि सर हेतु संबंधित जनपद पंचायत के पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक को नियुक्त किया गया है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!