गोपाल जी महाराज जलमंदिर पर 91वां वार्षिक ब्रह्मोत्सव 29 से 8 जून तक

शिवपुरी। धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गोपालजी महाराज श्री जल मंदिर शिवपुरी पर 91वां वार्षिक ब्रह्मोत्सव का भव्य आयोजन 29 मई से 08 जून तक किया जा रहा है।
जल मंदिर आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि समस्त श्री वैष्णव एवं सनातन धर्म अनुयायी महानुभावों के लिए गत वर्षोँ के अनुसार श्री गोपाल जी महाराज का ब्रह्मोत्सव कल 29 मई से प्रारंभ होकर गंगा दशहरा 08 जून तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। यहां प्रतिदिन भगवान की सवारी मंदिर की परिक्रमा में पधारती हुई निज मंदिर में वापिस पधारती है व नित्य प्रतिदिन श्रृंगार के दर्शन बड़े मनोहर होते है।

यूं रहेगा कार्यक्रम
श्रीगोपालजी महाराज श्री जल मंदिर पर आयोजित 91वें वार्षिक ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत 29 मई को प्रात: 6 बजे सुप्रभात, स्त्रोत्राति पाठ महात्माओं द्वारा होगी। इसके बाद प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक श्रीरामचरित मानस का सामूहिक नवधा पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा, रात्रि के समय 8 बजे से 9 बजे तक भगवान की सवारी नित्य प्रतिदिन मंदिर परिक्रमा में भजन मण्डली के साथ निकलेगी व रात्रि 09 बजे से मंदिर स्थल पर आत्मानंद शर्मा एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी, अंत में आरती उपरांत प्रसाद वितरण के साथ वार्षिक ब्रह्मोत्सव मनाया जाएगा।