चड्डी बनियान गिरोह ने बदरवास में मचाया उत्पात, एक रात में चार घरों में डकैती

0
शिवपुरी। बदरवास कस्बे में बीती रात्रि चड्डी बनियान गिरोह ने आमद दर्जस कराई है। जहां चार अज्ञात डकैतों ने कस्बे के चार मकानों पर डकैती डाल दी और वहां से उक्त डकैत सवा किलो चांदी, सवा तौला सोना सहित 35 हजार रूपये लूटकर ले गए। इस घटना में डकैतों को देखने वाले युवक पर उक्त गिरोह के सदस्यों ने पलटे से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया।

वहीं जिन तीन अन्य घरों पर डकैती डाली गई। उन मकान मालिकों को घर में डकैती की घटना की जानकारी आज सुबह लगी। सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और छानबीन शुरू कर दी और अज्ञात चड्डी बनियान गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कोलारस एसडीओपी बीके छारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि करीब 2:25 बजे कस्बे में रहने वाले सतीश पुत्र विद्याधर अग्रवाल के घर पर चार युवक आ धमके घटना के समय सतीश की मां और भाई दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में सो रही थी जबकि सतीश नीचे वाले कमरे में सो रहा था। रात्रि के समय उक्त बदमाशों ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर एक कमरे में रखे 6 हजार रूपये नगदी उठा लिए जब बदमाश बाहर निकल रहे थे तो खट-पट की आवाज सुनकर नीचे सो रहा सतीश जाग गया और उसने बाहर निकलकर देखा तो चार युवक जो कि चड्डी बनियान पहने हुए थे उन्हें देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया तो बदमाशों ने वहां रखे एक लोहे के पलटे को उठाकर सतीश के सिर में दे मारा जिससे उसका सिर फट गया। बाद में बदमाश मौके से भाग निकले।

इसके बाद उक्त गिरोह के सदस्य किशन सिंह यादव के मकान पर पहुंचे जहां पहले से ही मकान के दरवाजे की कुंदी खुली हुई थी। बदमाश बिना किसी डर के मकान में अंदर घुस गए और वहां अलमारी में रखे 20 हजार रूपये नगदी व पायजेब उठा लीं। बदमाशों के घर में घुसने की घर किसी भी सदस्य को भनक तक नहीं लगी और वह गहरी नींद में सोते रहे। इत्मिनान से बदमाशों ने वहां से सामान समेटकर पास ही स्थित रिंकू शर्मा के घर में छत के रास्ते से प्रवेश कर गए और वहां से सात हजार रूपये नगदी, चांदी की पायजेब, सोने की झुमकी, बाली और अंगूठी ले गए। उक्त मकान में रहने वाले सभी सदस्य गहरी नींद में होने के कारण बदमाशों के आने की आहट नहीं सुन पाए।

वहीं इशरार खांन के मकान में भी उक्त बदमाश शटर का ताला तोड़कर घुस गए, लेकिन उन्हें भी बदमाशों के आने की भनक तक नहीं लग सकी। बदमाशों ने वहां से एक हजार रूपये नगदी, चांदी की पायजेब, झुमकी, सोने की बालियों पर हाथ साफ कर दिया। आज सुबह  जब किशन सिंह यादव, रिंकू शर्मा और इशरार खांन उठे तो उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। जिसे देखकर वह समझ गए कि उसके घर में कोई घटना घटित हुई है, लेकिन सतीश अग्रवाल के घायल हो जाने के बाद रात्रि में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी और उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। इस घटना के बाद से पूर कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस गिरोह के सदस्यों की सर्चिंग में लगी हुई है। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!