शिवपुरी। जिले के सिरसौद थानांतर्गत आने वाले ग्राम भावखेड़ी में जाटव समुदाय की बारात जब निकल रही थी तो वहां यादव समुदाय के आंगन के बीच से बारात निकालने को लेकर विवाद हुआ जिसमें जाटव समाज के कुछ लोगों की मारपीट भी की गई। इस संबंध में पीडि़तों ने पुलिस थाना सिरसौद में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अभिरक्षा में बारात अपने गतंव्य को रवाना हुई।
यहां जाटव पक्ष की ओर से तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जबकि पुलिस ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जिस पर फरियादी पक्ष ने पुलिस पर भी निष्पक्ष रूप से कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया। थाना सिरसौद के ग्राम भावखेड़ी निवासी गोपाल पुत्र नकुला जाटव की बहिन रामदुलारी की शादी के लिए ग्राम भावखेड़ी में 01 मई को थी जिस पर बारात अगले दिन 02 मई को सुबह 5 बजे ग्राम भावखेड़ी में गांव के सार्वजनिक रास्ते से आ ही रही थी कि तभी वहां यादव समाज के रामकिशन पुत्र लट्टू यादव व इसके अन्य लोग अजब पुत्र लट्टू यादव, वीरेन्द्र पुत्र लट्टू यादव आए और जातिसूचक गालियंा देकर बारात नहीं निकलने दी ओर कुछ लोगो के साथ मारपीट कर दी। जिस पर फरियादी पक्ष ने इस मामले की सूचना थाना सिरसौद में की और पुलिस अभिरक्षा में बारात अपने गतंव्य की ओर रवाना हुई। इसके बाद फरियादी पक्ष ने पुलिस पर ही ऊंगली उठाते हुए कार्यवाही में भेदभाव का आरोप लगाया जहां गोपाल जाटव ने आरोप लगायाकि उसने तीन व्यक्तियों के नाम की मारपीट व अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने एक ही व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस तरह पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाकर अन्य दो लोगों के विरूद्ध भी मामला दर्ज कराने की मांग की।