शिवपुरी। नरवर के ढिगवास गांव में एक महिला की उसके पति ने पिटाई लगा दी थी। महिला गर्भवती थी और पिटाई के बाद मां एवं बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने जांच के उपरांत पति पर 304बी का मामला दर्ज किया है।
ढिगवास निवासी रीना रावत के साथ उसके पति हेमंत रावत ने 15 जुलाई 2013 को पिटाई कर दी थी। रीना गर्भवती थी और पिटाई के बाद उसकी हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कियाए जहां उसकी मौत हो गई थी। रीना के मायके वालो ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने ही उसकी पिटाई लगाई थी । पुलिस ने जांच की तो पाया कि पति हेमंत ने ही अपनी पत्नि का मारा था इसी पिटाई के कारण ही उसकी पत्नि की मौत हो गई है। पुलिस ने नरवर थाने मेें आरोपी पति के खिलाफ 304बी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।