पोहरी जनपद में तीन माह से पेंशन पाने के लिए भटक रहे है पेंशन धारक

पोहरी। जनपद पंचायत पोहरी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है तथा एक तरफ तो माह फरवरी से परिवार कल्याण सहायता, वृद्वावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, निशक्तजन पेंशन आदि प्रकरण सचिवों द्वारा आवेदन की पूर्ति करने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा के पेंशन के 30 प्रकरण, विधवा पेंशन के 20 प्रकरण, वृद्धावस्था पेंशन के 40 प्रकरण, विकलांग पेंशन के 20 प्रकरण आज तक स्वीकृत नही हुऐ है
और न ही पेंशनधारियों को पेंशन मिलना शुरू हुई है रही पेंशन पाने के लिए तीन माह से पेंशनधारी जनपद पंचायत पोहरी के चक्कर लगाने पर मजबूर है लेकिन आज दिनांक तक उनकी पेंशन स्वीकृत नही हुई है वहीं दूसरी ओंर सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा 05 अप्रैल के दिन ग्वालियर ए.बी.रोड पर सतनवाडा के नजदीक उनकी कार एक टेंकर से टकराने से सी.ई.ओ. बूरी तरह से घायल होकर जगह-जगह फेक्चर हो गये थे जिनको ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया।

यह है मामला
 इसके बाद भी पंलग पर लेटे-लेटे 07 अप्रैल 2014 को पंचायत के खातों में एफ.टी.ओ. न बर 24616 ट्रांजिक्शन 10 के तहत 28039 रूपये की राशि जारी की गई तथा इसी क्रम में 12 अप्रैल 2014 को एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 39779 ट्रांजिक्शन 27 के तहत 23652 की राशि एंव एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 39482 ट्रांजिक्शन 5 के तहत राशि 79164, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 1468 ट्रांजिक्शन 131 के तहत 846626 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 39779 ट्रांजिक्शन 27 के तहत 23652 की राशि तथा एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 2178 ट्रांजिक्शन 101 के तहत 566252 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 7929 ट्रांजिक्शन 21 के तहत 216547 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 8072 ट्रांजिक्शन 15 के तहत 54420 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 10447 ट्रांजिक्शन 18 के तहत 117245 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 11097 ट्रांजिक्शन 05 के तहत 14440 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 24616 ट्रांजिक्शन 10 के तहत 28039 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 39482 ट्रांजिक्शन 05 के तहत 79164 की राशि हस्ताक्षर कर सी.ई.ओ. द्वारा 07 अप्रैल 2014 एवं 12 अप्रैल 2014 में कुल राशि 2049201 रूपये पंचायतों के खातों मे कमीशन लेकर एफ.टी.ओ. (टॉपप) की राशि जारी की गई।

इसके अलावा 22 अप्रैल 2014 को सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा द्वारा दूसरी बार कमीशन के फेर में पंलग पर डले ही एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 62939 ट्रांजिक्शन 40 के तहत 35040 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63001 ट्रांजिक्शन 35 के तहत 30660 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63070 ट्रांजिक्शन 137 के तहत 100010 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63107 ट्रांजिक्शन 109 के तहत 95484 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63137 ट्रांजिक्शन 52 के तहत 45552 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63224 ट्रांजिक्शन 40 के तहत 34018 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63349 ट्रांजिक्शन 37 के तहत 31828 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63448 ट्रांजिक्शन 69 के तहत 60444 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63501 ट्रांजिक्शन 68 के तहत 59568 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63540 ट्रांजिक्शन 42 के तहत 36792 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63566 ट्रांजिक्शन 25 के तहत 21462 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63583 ट्रांजिक्शन 18 के तहत 15768 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63620 ट्रांजिक्शन 41 के तहत 35624 की राशि, एफ.टी.ओ. (टॉपप) न. 63690 ट्रांजिक्शन 136 के तहत 128112 की राशि कुल राशि 730362 रूपये है तथा 07 अप्रैल एवं 12 अप्रैल एवं 22 अप्रैल 2014 की राशि को मिलाकर 2807602 की राशि पंचायतों के खातों में एफ.टी.ओ. जारी कर बडा घालमोल किया है।

सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके पैरों एंव रीढ की हडडी में फेक्चर आये जिस कारण से कलेक्टर शिवपुरी द्वारा आदेश जारी कर पोहरी जनपद का कार्यभार देखने के लिए अजीत तिवारी को पोहरी जनपद का सी.ई.ओ. का प्रभार दिया गया। हालांकि सी.ई.ओ. अजीत तिवारी के हस्ताक्षर नमूना ई-पेंमेंट हेतु भोपाल में फीड न होने के कारण व अरविन्द शर्मा सी.ई.ओ. के हस्ताक्षर लॉक न होने पर इसका फायदा उठाते हुए उसने एफ.टी.ओ. जारी किये।

पोहरी जनपद की सीट हाथ से न चली जाये इसके लिए अरविन्द शर्मा ने पोहरी जनपद में बिना फिट हुए जनपद में अपना डेरा डालते हुए घर पर ही पंलग पर डले-डले हस्ताक्षर कर पंचायतों के खाते मे एफ.टी.ओ. की राशि सहित चैकों पर हस्ताक्षर किये जा रहे है तथा कलेक्टर के आदेश अनुसार पोहरी जनपद का प्रभार सी.ई.ओ. अजीत तिवारी पर है जबकि एस.डी.एम. पोहरी द्वारा सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा के हस्ताक्षर नमूना प्रमाणित नही किये गये है वहीं कलेक्टर द्वारा सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा को सिगनिस फिटनिस पेश न करने पर ज्वाइंन हेतु कोई आदेश जारी नही किया।

सी.ई.ओ. द्वारा जिला पंचायत में सांठ-गांठ कर पोहरी जनपद का कार्यभार देखा जा रहा है। आश्चर्यजनक बात है कि सी.ई.ओ. जब फिट है तो ऑफिस में बैठकर अन्य हितग्राहीमूलक काम क्यों नही देख रहे है। ंफिर क्यों घर पर बिस्तर में क्यों डले हुए है जबकि स्थिति यह है कि सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा ठीक ढंग स ेचल भी नही सकते व पैर में ईंट डली हुई है।

इनका कहना-
मेरा चार्ज 11  अप्रैल को हुआ था लेकिन मेरे हस्ताक्षर भोपाल न पहुचने से वहां पर चढ नही पाये तथा सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा के हस्ताक्षर लॉक नही हुए इसलिए उनके हस्ताक्षर से ही पंचायतों के खाते में नियम विरूद्ध ठंग से एफ.टी.ओ. की राशि डाली गई है व कलेक्टर द्वारा दूसरा आदेश अभी जनपद मे नही आया है इसके बाद भी पता नही कैसे सी.ई.ओ. अरविन्द शर्मा जनपद का कार्यभार देख रहे है अगर वे फिट है तो जनपद कार्यालय में बैठकर काम देखे।
अजीत तिवारी
प्रभारी सी.ई.ओ.
जनपद पंचायत पोहरी।

मेरे द्वारा सी.ई.ओ. के किसी प्रकार के हस्ताक्षर नमूना बैंक के लिए प्रमाणित नही किये गये है।
जे.एस.वघेल
एस.डी.एम. पोहरी

31 मार्च को मेरे द्वारा पंचायतों के खाते में एफ.टी.ओ. की राशि जारी की गई थी नेटवर्क प्रोवलम आने के कारण यह राशिकी प्रोस्टिंग 07 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल को हुई है।
अरविन्द शर्मा
सी.ई.ओ. जनपद पंचायत पोहरी