संगठनमंत्री की मीटिंग में पार्षद बुदबुदाया: जयभान को ही क्यों जिताएं, कोई एक कारण बताएं

0
शिवपुरी। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री द्वारा ली गई भाजपाई पार्षदों की मीटिंग में बवाल उठते उठते रह गया। जब संगठन मंत्री प्रदीप जोशी संबोधित कर रहे थे तभी एक पार्षद ने धीरे से फुसफुसाया 'जयभान को क्यों जिताएं, कोई एक कारण बताएं' लेकिन पड़ौसी मित्र ने तत्काल उसे रोक दिया और बात वहीं दब गई, लेकिन भाजपाईयों के दिलों में धधक रहे अंगारों को हवा दे गई।

शिवपुरी शहर के प्रत्येक वार्ड से जयभान सिंह को जिताने की रणनीति बनाने के लिए संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने भाजपा के विजयी एवं पराजित पार्षदों की एक मीटिंग तलब की थी। इस मीटिंग के दौरान वो रणनीति का खुलासा कर रहे थे साथ ही वार्ड के नेताओं को बूस्ट करने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच यह बयानी बम फटते फटते बचा।

बैठक में लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे सहित पार्षद दल के सचेतक मथुराप्रसाद प्रजापति, भोपाल सिंह दांगी, राजू गुर्जर, रत्नेश जैन डिंपल, मुकेश बाथम, गोपाल सिंह यादव, रहीस खान, विनोद राठौर, बलवीर सिंह यादव, संदीप भार्गव, अजय भार्गव, मदन सेजवार, सुरेन्द्र शाक्य, अनिल बघेल, अनिल भदौरिया, गोल्डी त्यागी, संजय परिहार, डॉ.विजय खन्ना, डॉ.वासु खटीक, भानु दुबे उपाध्यक्ष नगर पालिका, पंकज महाराज पार्षद, हरिसिंह कुशवाह, ग्यासीराम कुशवाह, श्रीमती मुन्नी देवी यादव, हरिओम नरवरिया काका, जुगनू मित्तल एल्डरमेन, अनुराग अष्ठाना, राकेश जैन, निर्मल शर्मा पप्पी आदि उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!