शिवपुरी। विगत दो माह पूर्व एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार और एडी टीम के प्रयासों से डकैत रामविलास गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद शिवपुरी में अपने पशुओं को चराने के लिए आने वाले पशुपालकों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने आज दस्यु समस्या से निजात मिलने के बाद एसपी कार्यालय में एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार सहित एडी टीम के जवानों का सम्मान किया।
विदित हो कि पिछले 17 वर्षों से डकैत रामविलास गुर्जर का कहर ग्रामीण इलाकों में व्याप्त था और उसके डर से राजस्थान से आने वाले पशुपालक शिवपुरी की सीमा में अपने पशुओं को लेकर नहीं आते थे। जिस कारण पशु पालकों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। साथ ही कुछ पशुपालकों का अपहरण कर डकैत उनसे फिरौती भी बसूल कर चुके थे।
राजस्थान से आने वाले पशुपालक इस समस्या से त्रस्त होकर एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार से शिवपुरी आकर मिले और उनसे उनके जिले में अभयदान देने की मांग की। जिस पर श्री सिकरवार ने उन्हें शीघ्र ही डकैत समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया और एडी टीम को डकैत रामविलास गुर्जर की सर्चिंग में लगा दिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
डकैत के गिरफ्तार होते ही राजस्थान से आने वाले पशुपालक निर्भय हो गए और आज उन्होंने जोधपुर, पाली और नागौर के पशुपालक संघ के अध्यक्ष जापाराम गुर्जर, विजयराम रेवाडी, बीरमजी, सीताराम, जस्साराम सहित अनेकों सदस्यों ने एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार और उनकी एडी टीम के प्रभारी ब्रजमोहन रावत, प्रधान आरक्षक वासुदेव रावत, सुरेश शर्मा, आरक्षक उदल सिंह गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह तोमर, बीरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार, उस्मान खां, प्रवीण त्रिवेणी, विकास चौहान, देवेन्द्र सेन का भी स मान किया।