शिवपुरी। हाई स्कूल के पहले दिन संस्कृत के प्रश्न पत्र में जिले भर में कुल 12 नकलची दबोचे गए। इसके अलावा जिले भर में बनाए गए सभी 71 परीक्षा केन्द्रो पर आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।
जिन केन्द्रो पर नकल प्रकरण बनाए गए है, उनमें 6 प्रकरण बामौर डामरौन परीक्षा केन्द्र ,1 कन्या उमा पिछोर , 3 प्रकरण करारखेड़ा हाई स्कूल तथा 2 प्रकरण दिनारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाए गए। हायर सेकेण्डरी के पहले प्रश्न पत्र के दौरान नकल माफियाओं द्वारा पर्यवेक्षको को नकल न करने पर जान से मारने की धमकी देने की घटना के बाद आज के पेपर वाले दिन बामौर डामरौन में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया।
हाईस्कूल परीक्षा के लिए जिले भर में 23852 परीक्षार्थी है। आज के संस्कृत के प्रश्र पत्र में कुल 22577 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 1275 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिले भर में कुल 71 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनमें 9 अतिसंवेदनशील तथा 6 संवेदनशील केन्द्रो की श्रैणी में है। नकल प्रकरणों में आज संस्कृत के प्रश्र पत्र में 6 नकल प्रकरण डीपीसी शिरोमणि दुबे ने बामौर डामरौन केन्द्र पर तैयार किए। इसके अलावा शेष 6 नकल प्रकरण डीईओ बीएस देशलहरा के दल ने बनाए है। जिले भर के परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है।