शिवपुरी। धाय महादेव मंदिर के पास ग्राम मजराटोला हित्मतपुर में रात्रि के समय कपड़े में लिपटे शिशु की रोने की आवाज सुनकर पास में रहने वाले छोटेलाल जाटव ने जब देखा तो उनके होश फाख्ता हो गये।
बाद में उन्होंने ग्रामीणों को अवगत कराया और सुबह आशा कार्यकर्ता अनुराधा चुतुर्वेदी की सहायता से शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया और उसे पूर्णत: स्वस्थ बताया। आशा कार्यकर्ता अनुराधा चतुर्वेदी ने यह पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। डॉक्टरों द्वारा शिशु के सही उपचार के लिए शिवपुरी रैफर किया, जिसे अभिसंद्र्धन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष धैर्यवर्धन शर्मा शिवपुरी अस्पताल लाये जहां डॉ. बृजेश मंगल ने शिशु का परीक्षण किया और उसे उचित इलाज के लिए भर्ती कर लिया।
इसी बीच दो दंपत्तियों छोटेलाल जाटव और बसंत श्रीवास्तव ने शिशु को गोद लेने की मंशा जाहिर की, लेकिन गोद लेने की प्रक्रिया कठिन होने के कारण उनका यह मंसूबा पूरा नहीं हो सका। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मां के खिलाफ धारा 317 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।