रेल से कटकर युवक की मौत

शिवपुरी-जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत आने वाले स्टेशन के समीप निवासरत एक युवक की जान ट्रेन से कटकर हो गई। ट्रेन से कटे युवक की मौत का कारण चर्चाओ के अनुसार बताया गया कि युवक के कान में ईअरफोन लगा हुआ था और वह स्टेशन से निकलकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी की आवाज को वह सुन नहीं सका और मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई।

घटना के बाद युवक के शरीर का धड़ कई भागों में बंट गया और सारा शरीर कट-पिटकर अलग-अलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर के टुकड़ों को समेटा और मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस घटना से पूरे नगर के लोग सहम गए और युवक के कटे धड़ों को देखकर भौंचक्के रह गए।

जानकारी के अनुसार किशन पुत्र प्रकाशर सरदार उम्र 18 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन के समीप ठाकुर बाबा का स्थान पर रहता है। प्रतिदिन की भंाति वह आसपास के क्षेत्र से लोटकर अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी स्टेशन के समीप उसके कानों में लगा हेडफोन(ईअरफोन) से वह संगीत की सुमधुर लहरो में मंत्रमुग्ध हुए जा रहा था। इसी बीच देर शाम 5 बजे के लगभग एक मालगाड़ी ग्वालियर की ओर से गुना जा रही थी इस समय ट्रेन से हॉर्न भी बजाया गया लेकिन युवके हेडफोन की आवाज तेज होने से किशन उसे सुन ना सका और आखिरकार तेज र तार की इस मालगाड़ी ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे किशन का शरीर रेल से कटकर अलग-अलग भागों में इधर उधर फिंक गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो यह वीभत्स हादसा देख अचंभित हो गए। ऐसे में मृतक युवक के शरीर के टुकड़ों को समेटा और पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इस घटना ने कोलारस क्षेत्रवासियों को हिलाकर रख दिया कि युवक के टुकड़े यहां वहां कटे नजर आए। बताया गया है कि इससे पूर्व भी ऐसी ही घटना  कुछ समय पूर्व भी हुई थी। इस घटना के कुछ समय पहले ही मृतक किशन के भाई का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसका अंतिम संस्कार पंजाब में किया गया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!