शिवपुरी-भारत के स्वतंत्रता संग्राम के पश्चात स्टेच्यू ऑफ यूनिटी अभियान एक सबसे बड़ा देशव्यापी कार्यक्रम है जिसका उददेश्य सरदार बल्लभ भाई पटेल की यादों को स मान देना है इस अभियान के तहत देश के 28 राज्यों, 640 जिलों व 5 लाख गांवों तक पहुंचकर(50 करोड़ भारतीय के बीच) विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगें।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर आगामी 5 जनवरी को शिवपुरी भाजपा मु यालय पर बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राघवेन्द्र गौतम मौजूद रहेंगें जो अभियान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगें। उक्त जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री सुशील रघुवंशी ने दी।
आगे जानकारी में बताया गया कि भाजपा द्वारा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी अभियान के प्रदेश संयोजक भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा बनाए गए है। इसी क्रम में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी लौह संग्रह सहयोग समिति मप्र जिसका उददेश्य एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सरदार ने किया था भारत एक, हमें भारत बनाना है श्रेष्ठ, को लेकर जिला संयोजक शिवपुरी में भाजपा के जिला महामंत्री सुशील रघुवंशी मनोनीत किए गए है इसके साथ ही 21 सदस्यीय टीम भी गठित की गई है जिसमें शिक्षा, चिकित्सक, समाजसेवा व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग शामिल है ऐसे सभी लोगों को इस कार्यकारिणी में शामिल किया गया है जिसमें सोनू बिरथरे युवा मोर्चा संयोजक, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल जैन (पत्ते वाले), किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के जयप्रकाश सोनी, भारत स्वाभिमान मंच के रोहित यादव, अग्रवाल समाज से रीतेश जैन, गायत्री शक्तिपीठ से नरेश बंसल, शिक्षाविद एल.डी.गुप्ता, चिकित्सक मे डॉ. अखिल बंसल, पूू.न.पा.अध्यक्ष नरवर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, पोहरी से विवेक पालीवाल, जन अभियान परिषद के धर्मेन्द्र सिसौदिया, अभिभाषक संघ से एड.स्वरूपनारायण भान अध्यक्ष बार एसोसिएशन, बांसखेड़ा से कल्याण सिंह यादव, खनियाधाना से हर्ष त्रिपाठी, पोहरी स्कूल संचालक किशन जैमिनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह गुर्जर, पिछोर से के.के.राजौरिया व पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजुला जैन शामिल है।
यह रहेगा उद्देश्य
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी अभियान के तहत विधानसभा बार कमेटी बनेगी जिसके माध्यम से हर ग्राम पंचायत स्तर तक के लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा, साथ ही देश भर में 700 टन से अधिक इस्तेमाल किया गया लोहा व सुराज याचिका पर 2 करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर संग्रहित किए जाऐंगें।