सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर घायल

शिवपुरी/पिछोर-जिले के पिछोर से लगभग दो किमी. दूरी स्थित नगदेश्वर पर अनियंत्रित गति से आ रहा ट्रक ने मोटर साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल चालक राजेन्द्र पुत्र धनसिंह उर्फ दूल्हा जी राव उम्र 32 निवासी ग्राम किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

बताया जाता है कि घायल युवक पिछोर से दतिया की ओर जा रहा था और क्षेत्र में पटियां (यजमानी) का कार्य करता है। घायल को उप स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। गौरतलब हो कि घायल  घटना स्थल नगदेश्वर पर लगभग एक घण्टा डला रहा जिसकी सूचना 108 तथा थाना पिछोर में देने के बाद भी प्रशासन ने सुध नहीं ली, तब कही राहगीर शिक्षक अनिल निगोती , संजय भदौरिया ने गॉव बालों की मदद से एक टैम्पू में घायल को स्वास्थ्य केन्द पिछोर लाया गया। ट्रक का कोई अता पता नहीं लग सका। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!