मॉं राजेश्वरी समिति का लैंस प्रत्यारोपण शिविर 30 को, पंजीयन जारी

शिवपुरी-क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेवी एवं धार्मिक संस्था मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति शिवपुरी द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला में 38वां लैंस प्रत्यारोपण शिविर 30 दिसम्बर को स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में किया जा रहा है।
शिविर में भाग लेने के लिए मरीजों का पंजीयन जारी है जहां जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रं.8 एवं 9 में डॉ.एच.पी.जैन एवं डॉ.एस.के.पुराणिक द्वारा मरीजों का परीक्षण व पंजीयन किया जाएगा तत्पश्चात लैंस प्रत्यारोपण के लिए मरीज चिह्नित किए जाऐंगें। शिविर में मोतियाबिन्द के नेत्र लैंस प्रत्यारोपण ग्वालियर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश गुप्ता एवं श्रीमती निर्मला छत्रशाली तथा शिवपुरी के डॉ.एच.पी.जैन व डॉ.एस.के.पुराणिक द्वारा किए जाऐेंगें। 

मॉं राज राजेश्वरी समिति के अध्यक्ष अमन गोयल एवं सचिव गोविन्द सिंह सेंगर ने संयुक्त रूप से शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समिति का 38वां नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर है जिसके अंतर्गत समिति द्वारा 30 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नि:शुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मरीजों का पंजीयन का कार्य जारी है और अधिक से अधिक लोगों से इस नि:शुल्क शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। 

समिति के रामशरण अग्रवाल, सांवलदास गुप्ता, डॉ.मैथिलीशरण मिश्रा, कृष्णदेव गुप्ता, धर्मेन्द्र जैन, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, दिलीप जेन, हरिओम गर्ग, रमन अग्रवाल, धनीराम सेन, लक्ष्मण वर्मा, देवेन्द्र मित्तल, देवकीनंदन शर्मा, कपिल सहगल, सुशील कुमार गोयल, ऋषभ अग्रवाल, रामसेवक सिंघल, गोपालदास बंसल, विनोद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु खण्डेलवाल, राजकुमार गोयल, विष्णु सिंघल, गोपालदास अग्रवाल, राजकुमार बिंदल, गणेश बंसल आदि ने नेत्र रोगियों से लैंस प्रत्यारोपण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर नेत्र ज्योति प्राप्त करने की अपील की है।